
सहारनपुर। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत थाना सदर बाजार पुलिस और मिशन शक्ति एण्टीरोमियों टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाख़ों के पीछे धकेल दिया है।
आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी के वाहन – दो स्कूटी और एक स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। इसके अलावा चोरी की स्कूटी की आगे और पीछे की दो नम्बर प्लेट (UP11AX7350) भी बरामद हुई हैं।
यह गैंग विभिन्न जनपदों में सक्रिय था और गाड़ियों की चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचने का काम करता था। पुलिस की सतर्कता और मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्यवाही में पुलिस टीम ने अपराधियों को धर-दबोचा।
इस सम्बन्ध में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय ने बताया कि गिरोह के अन्य साथियों की तलाश जारी है और गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद और भी खुलासे की संभावना है। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और संगठित अपराध पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।