
कैराना। अवैध पटाखा भंडारण और निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार रात्रि एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशों पर कोतवाली पुलिस ने ग्राम रामड़ा में स्थित बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की। पुलिस टीम ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी के पास से 48 कार्टून छोटी और बड़ी फूलझड़ी मिलीं। आरोपी की पहचान शाहरुख निवासी कप्तान नगर, जनपद पानीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखों के भंडारण की बात स्वीकारी।
पुलिस ने बरामद पटाखों को कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया तथा विधिक कार्यवाही के बाद उसे जेल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के मौसम में इस प्रकार का अवैध पटाखा निर्माण व भंडारण गंभीर खतरे का कारण है, जिसके खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।