
ठेकेदार ने की तीन लाख में कूड़ा उठाने की पेशकश, फिर भी पालिका का 20 लाख खर्चे का प्लान!
कैराना। कस्बे के तीन सभासदों ने पालिका परिषद कैराना पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम शामली अरविंद चौहान को शिकायती-पत्र भेजा है। पत्र में सभासद मोहसीन, नसरीन और नौशाद अंसारी ने दावा किया है कि पालिका प्रशासन कूड़ा उठवाने के नाम पर सरकार को लाखों रुपये का वित्तीय नुकसान पहुंचाने की तैयारी कर रहा है।
सभासदों के अनुसार, कस्बे के कांधला मार्ग पर मीट प्लांट के सामने स्थित खाली प्लॉट में लंबे समय से कूड़ा-कर्कट जमा है। पालिका परिषद कैराना इस कचरे को हटाने के लिए बोर्ड बैठक में 20 लाख रुपये के प्रस्ताव को शामिल करने जा रही है। इस बात का उल्लेख पालिका द्वारा सोमवार को आयोजित होने वाली बोर्ड बैठक के नोटिस एजेंडे में भी किया गया है।
शिकायती-पत्र में कहा गया है कि पालिका के पास पहले से ही कूड़ा उठाने के लिए पर्याप्त वाहन और कर्मचारी मौजूद हैं, जिनके जरिए यह कार्य बिना किसी अतिरिक्त खर्च के कराया जा सकता है। सभासदों ने यह भी जानकारी दी कि एक ठेकेदार मात्र तीन लाख रुपये में कूड़ा हटाने का कार्य करने को तैयार है, लेकिन पालिका प्रशासन 20 लाख रुपये की मंजूरी देकर अनावश्यक खर्च कराना चाहता है।
सभासदों ने डीएम से मामले की जांच कराने, प्रस्ताव को निरस्त करने और सरकार को वित्तीय नुकसान से बचाने की मांग की है। यह शिकायत अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और नगर परिषद की नीयत पर सवाल खड़े कर रही है।