
कैराना। नगरपालिका परिषद कैराना के सभागार कक्ष में सोमवार को आयोजित बोर्ड बैठक हंगामे के बीच सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी ने की, जबकि संचालन ईओ समीर कश्यप ने संभाला। इस बैठक में विभिन्न विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों को पटल पर रखा गया और चर्चा के बाद उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई।
हालांकि बैठक में मीडिया कर्मियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई, जिसके चलते मंजूर हुए प्रस्तावों की अनुमानित लागत के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ सकी। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान कई सभासदों ने कुछ प्रस्तावों को लेकर जोरदार आपत्ति दर्ज कराई और हंगामा किया।
सभासद मोहसिन अली, नसरीन और नौशाद अंसारी ने कस्बे के मीट प्लांट के सामने पड़े कूड़े के ढेर को उठवाने के लिए एजेंडे में शामिल 20 लाख रुपये के खर्च के प्रस्ताव का विरोध किया। उनका कहना था कि इस कार्य में इतनी बड़ी राशि खर्च करना उचित नहीं है।
इसके अलावा, वार्ड संख्या-03 की महिला सभासद अंजू और वार्ड संख्या-06 की कोमल रानी पहले ही जिलाधिकारी शामली अरविंद चौहान को पत्र लिखकर अहोई अष्टमी के दिन बैठक आयोजित करने पर आपत्ति दर्ज करा चुकी थीं।
पालिका ईओ समीर कश्यप ने बैठक के बाद कहा कि विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्तावों पर गहन चर्चा की गई है। कुछ प्रस्तावों पर सभासदों की आपत्ति थी, जिसे बैठक के दौरान ही सुलझा लिया गया है।