फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र कांड अविवाहित युवक की “पत्नी” बना दी महिला परिवार ने बताई बड़ी साजिश

 

कांधला। थाना क्षेत्र के गांव एलम में फर्जीवाड़े का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नगर पंचायत पर एक मृत व्यक्ति का प्रमाणपत्र अवैध रूप से संशोधित कर उसकी “पत्नी” बना देने का गंभीर आरोप लगा है। इस सनसनीखेज खुलासे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।एलम निवासी पुष्पेन्द्र पंवार ने जिलाधिकारी शामली को शिकायती पत्र देकर नगर पंचायत एलम पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके अविवाहित बड़े भाई बृजेश पंवार के मृत्यु प्रमाणपत्र में अवैध रूप से संशोधन कर एक महिला ‘मुनेश देवी’ को उनकी पत्नी दर्शा दिया गया, जबकि बृजेश जीवनभर अविवाहित रहे थे।परिजनों का कहना है कि यह सब संपत्ति हड़पने की साजिश है। बृजेश पंवार का निधन 27 जुलाई 2024 को हुआ था। 13 अगस्त 2024 को नगर पंचायत ने उन्हें अविवाहित मानते हुए मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किया, जिसके आधार पर संपत्ति उनकी माता सुरेश देवी के नाम दर्ज कर दी गई। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने मिलकर झूठे तरीके से ‘मुनेश देवी’ को उनकी पत्नी बताकर 10 अक्टूबर को नया संशोधित प्रमाणपत्र जारी करवा लिया।पुष्पेन्द्र ने बताया कि जैसे ही इस साजिश की जानकारी उन्हें मिली, उन्होंने 25 अगस्त को आपत्ति पत्र और 9 अक्टूबर को शपथ पत्र नगर पंचायत को सौंपा। बावजूद इसके नगर पंचायत ने बिना किसी कानूनी जांच के प्रमाणपत्र में संशोधन कर दिया।परिवार ने डीएम से तत्काल हस्तक्षेप करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप से संपर्क करने का प्रयास विफल रहा, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।मामले की गहराई और फर्जीवाड़े की साजिश से पूरे एलम और आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया है, और अब स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!