मिस्त्री ठेकेदार पर दिमागी रूप से कमजोर युवक को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप
कांधला। क्षेत्र के नई बस्ती मुस्तफाबाद में एक पिता ने मिस्त्री ठेकेदार पर अपने दिमागी रूप से कमजोर बेटे को बहला-फुसलाकर महाराष्ट्र ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित पिता ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।नई बस्ती मुस्तफाबाद निवासी अब्दुल हकीम ने बताया कि उनका बेटा हारून दिमागी रूप से कमजोर है और उसे ज्यादा समझ नहीं है। अब्दुल के अनुसार, जब हारून पूरा दिन बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटा, तो उन्होंने उसका फोन मिलाया, जो बंद मिला। चिंतित पिता ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, तब पता चला कि खेड़ाकुर्तान गांव निवासी मिस्त्री ठेकेदार अहसान पुत्र मीनू हफिजी उनके बेटे को बहला-फुसलाकर अपने साथ महाराष्ट्र मजदूरी कराने के लिए ले गया है। अब्दुल ने बताया कि जब उन्होंने ठेकेदार से फोन पर संपर्क कर अपने बेटे को वापस भेजने की बात की, तो ठेकेदार ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और फोन काटकर बंद कर दिया। हारून की मानसिक स्थिति को देखते हुए पिता को उसकी सुरक्षा की गहरी चिंता सता रही है। उन्होंने आशंका जताई कि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी हो सकती है।
पीड़ित पिता ने कांधला थाने में तहरीर देकर मिस्त्री ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।