
कैराना। नगर के मोहल्ला खेल खुर्द स्थित बाबू जलील वकील के आवास पर रविवार, 12 अक्टूबर को एक विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल, दरियागंज (नई दिल्ली) की टीम द्वारा संचालित किया गया, जिसमें अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञों ने सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच की।
शिविर में कुल 226 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 87 मरीजों को चश्मे और 146 मरीजों को दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गईं। जांच के दौरान 25 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई है। अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कौस्तव धर ने बताया कि इन सभी 25 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन आगामी मंगलवार को दिल्ली स्थित श्रॉफ हॉस्पिटल में पूर्णतः निःशुल्क किया जाएगा। अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों की कैराना से दिल्ली तक आने-जाने और ठहरने की व्यवस्था भी की गई है।
इस अवसर पर समाजसेवी फरीद अल्वी (पुत्र स्व. बाबू जलील अहमद एडवोकेट) ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को बेहतर नेत्र स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि, “हमारा लक्ष्य है कि कैराना का कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण दृष्टि हानि का शिकार न बने। हर नागरिक की दृष्टि सुरक्षित रखना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है।”
हॉस्पिटल टीम में राजेश साहू (कैंप कोऑर्डिनेटर), डॉ. गुलफाम हसन, डॉ. कौस्तव धर, पूजा चौधरी, नेहा, प्रिया और संजना शामिल रहे।
स्थानीय स्तर पर मोइन अहमद, इब्राहिम अल्वी उर्फ लोधी, काजी शादाब एडवोकेट, और मुस्तकीम अहमद सहित कई समाजसेवियों ने शिविर के सफल आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया।
यह शिविर न केवल जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण साबित हुआ बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश भी लेकर आया।