सहारनपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने शहर व देहात क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए चार प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। इस दौरान विभाग ने कुल 11 सैंपल एकत्र किए और लगभग 600 किलो मिलावटी खाद्य पदार्थ (खिलौने) जब्त किए।
अधिकारियों ने बताया कि बिहारीगढ़ क्षेत्र में तीन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई, वहीं थाना मंडी क्षेत्र में भी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए छापे मारे गए।
विभाग ने डेयरी उत्पादों के सैंपल भी लिए हैं, जिनमें मावा और पनीर के नमूने शामिल हैं। सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि आम जनता ने विभाग की इस पहल का स्वागत किया है।
संवाददाता मिनाज राजपूत