
महिला से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाला दबंग पति अवैध तमंचे संग गिरफ्तार!
कांधला थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में महिला से मारपीट और अवैध तमंचे के बल पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।जानकारी के अनुसार, घटना 10 अक्टूबर 2025 की है, जब ग्राम सुन्ना निवासी खालिदा पत्नी इसरार ने डायल 112 पर कॉल कर अपने पति इसरार और ससुराल पक्ष पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। सूचना मिलते ही यूपी-112 पीआरवी 3015 की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए आरोपी इसरार पुत्र दीन मोहम्मद उर्फ दीनू निवासी ग्राम सुन्ना को पकड़ लिया।पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस (12 बोर) बरामद किया। इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों में सराहना की जा रही है।पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में कांधला पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश साबित हो रही है।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने और महिला से मारपीट व धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस की सख्ती से मचा हड़कंप दबंग पति का तमंचा समेत हवालात में ठिकाना!