62 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप

 

कांधला, नगर में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास पालिका मार्केट के समीप एक 62 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और इलाके में हड़कंप मच गया। वार्ड सभासद जुनैद मुखिया ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।सभासद के अनुसार, मृतक पिछले लगभग तीन वर्षों से नगर में मेहनत-मजदूरी कर अपना गुजारा कर रहा था। रात के समय वह नगर पालिका की मार्केट में ही सो जाया करता था। शनिवार की सुबह जब लोग टहलने निकले तो उन्होंने वृद्ध का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति कस्बे का निवासी नहीं था, बल्कि कुछ वर्षों पहले यहां आकर रहने लगा था। वह आसपास के लोगों से अंग्रेजी में बात करता था और खुद को उच्च शिक्षित बताता था। अक्सर यह भी कहता था कि उसका परिवार अमेरिका में रहता है।आशंका जताई जा रही है कि वृद्ध की मौत हृदय गति रुकने (हार्ट अटैक) से हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और शव को पंचनामा भरकर स्थानीय लोगों की सहमति से अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।मोहल्लेवासियों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मृत वृद्ध को अपना मानकर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया। लोगों का कहना था कि भले ही वह यहां अकेला रहता था, लेकिन इंसानियत का तकाज़ा था कि उसे सम्मानजनक विदाई दी जाए।इस घटना से पूरे नगर में संवेदना का माहौल है। लोग वृद्ध की असल पहचान जानने को लेकर चर्चाएं कर रहे हैं, वहीं पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!