सफाई कर्मचारी की चोरी का वीडियो वायरल, नगर में मचा हड़कंप अध्यक्ष बोले दोषी पर होगी सख्त कार्रवाई
कांधला। नगर पालिका परिषद में कार्यरत एक सफाई कर्मचारी की शर्मनाक हरकत इन दिनों पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कर्मचारी कस्बे के बाईपास मार्ग स्थित नौशाद पेप्सी वाले के पास बने नाले के ऊपर लगे लोहे के सरिया तोड़कर नगर पालिका के सफाई रिक्शे में भर रहा है गौरतलब है कि यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके फुटेज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो सामने आते ही कस्बे में हड़कंप मच गया, और लोगों में नगरपालिका की कार्यप्रणाली को लेकर भारी नाराज़गी देखी जा रही है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सफाई कर्मचारी जब इस तरह के कार्य करने लगें, तो नगर की व्यवस्था पर सवाल उठना लाज़मी है। लोगों ने दोषी कर्मचारी पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। *जनता* का कहना है कि इस तरह की घटनाएँ नगर पालिका की छवि को धूमिल करती हैं और ईमानदार कर्मचारियों पर भी सवाल खड़े कर देती हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नगर पालिका प्रशासन इस शर्मनाक घटना पर कितनी शीघ्र और कितनी कठोर कार्रवाई करता है। क्या यह कर्मचारी सज़ा पाएगा, या मामला रफ़्तार पकड़ने से पहले ही ठंडा पड़ जाएगा?
इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी नजमूल इस्लाम ने कहा
“वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है, और दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”