
पुलिस की सूझबूझ से टली अनहोनी थाना प्रभारी की त्वरित कार्रवाई ने बचाई युवक की जान
कांधला। थाना क्षेत्र की इदरीस विहार कॉलोनी में शनिवार को एक युवक द्वारा फांसी लगाने के प्रयास ने पूरे मोहल्ले में सनसनी फैला दी। लेकिन कांधला पुलिस, विशेषकर थाना प्रभारी सतीश कुमार की असाधारण तत्परता और सूझबूझ के कारण एक अनमोल जीवन बचा लिया गया।घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। 34 वर्षीय आमिर खान पुत्र रोजुद्दीन, निवासी मोहल्ला इदरीस वेग विहार, पारिवारिक तनाव के चलते अपने कमरे में फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था। पड़ोसियों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतीश कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस टीम के साथ दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतारा और सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुँचाया। चिकित्सकों ने पुष्टि की कि युवक की स्थिति अब खतरे से बाहर है। यदि पुलिस की यह त्वरित और समझदारी भरी कार्रवाई न होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।थाना प्रभारी सतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा प्रतीत हो रहा है और पुलिस पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने सतीश कुमार और उनकी टीम की सूझबूझ, तत्परता और मानवीय संवेदना की जमकर सराहना की। लोगों ने कहा कि उनकी सतर्कता और जिम्मेदारी ने आज एक परिवार की खुशियों को बचाया है। थाना प्रभारी सतीश कुमार की तेज निर्णय क्षमता और संवेदनशीलता ने आज एक अनमोल जीवन को संकट से निकाल दिया।”