पुलिस की चौकसी से कायम रहा अमन जुमा की नमाज सकुशल संपन्न

 

कांधला। बरेली में “आई लव मोहम्मद” मामले को लेकर फैले तनाव के मद्देनज़र शुक्रवार को जिलेभर में सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट रहीं। कांधला थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए चौक-चौराहों से लेकर मस्जिदों तक सुरक्षा का कड़ा पहरा लगाया।थानाध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में सुबह से ही पुलिस बल ने कस्बे में गश्त शुरू कर दी थी ।

थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों, मस्जिदों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की पैनी नज़र बनी रही। स्वयं थानाध्यक्ष सतीश कुमार पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त पर निकले और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। दोपहर में जुमा की नमाज के समय सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था भी संभाली ताकि नमाज अदा करने आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो। नमाज अदा होने के बाद पुलिस ने क्षेत्र का दोबारा भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि हमारी प्राथमिकता क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। कांधला की जनता ने हमेशा की तरह प्रशासन का सहयोग किया और आपसी भाईचारे का परिचय दिया।”जुमा की नमाज के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस प्रशासन की तत्परता की सराहना की। क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों ने कहा कि थानाध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में कांधला में अमन और भाईचारे का माहौल लगातार कायम है।पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए शांतिपूर्ण प्रबंधन और जनसहयोग की वजह से कांधला का नाम एक बार फिर “शांति और सौहार्द” का प्रतीक बनकर उभरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!