कैराना नगर में एक हत्या के मामले में पैरवी कर रहे वादी पर आधी रात घर में घुसकर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि हमलावरों ने सरिया और चाकू से गंभीर चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर के मुहल्ला छडियान निवासी सावेज पुत्र युनुस ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसके भाई शाहिद की गत वर्ष 6 जुलाई को इमरान और हारून ने हत्या कर दी थी। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज है और वर्तमान में यह न्यायालय में विचाराधीन है। सावेज वादी के रूप में इस मुकदमे की लगातार पैरवी कर रहा है, जिससे पड़ोसी नोशाद, आकिब उर्फ काला और सारिभ उससे रंजिश रखते हैं।
तहरीर के अनुसार, गत बुधवार रात करीब ढाई बजे जब सावेज घर में सो रहा था, तभी नोशाद पुत्र रशीद, आकिब उर्फ काला तथा सारिभ पुत्रगण नोशाद निवासी मुहल्ला छडियान घर की दीवार फांदकर अंदर घुस आए। उन्होंने सावेज और उसके परिवार के सदस्यों को जगाकर अदालत में मुकदमे के फैसले का दबाव बनाने की कोशिश की। परिजनों के विरोध करने पर आरोपित गाली-गलौज करने लगे और अपने हाथों में लिए चाकू और सरिया से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।
हमले में सावेज गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपित मौके पर वादी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और घायल का उपचार कराया। कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।