
बिजली का बिल निकालने गए मीटर रीडर से की बदसलूकी, जान से मारने की धमकी विभाग में मचा हड़कंप
कांधला। कस्बे की जन्नत कॉलोनी में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां बिजली विभाग के मीटर रीडर के साथ उपभोक्ता ने अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से विभाग के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग में तैनात मीटर रीडर संतोष कुमार नियमित जांच और बिलिंग के लिए जन्नत कॉलोनी निवासी उपभोक्ता गुलजार के घर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उपभोक्ता पर पिछले माह का करीब ₹16,000 रुपये का बिजली बिल बकाया था। जैसे ही मीटर रीडर ने इस माह का नया बिल तैयार किया, गुलजार आपा खो बैठा और मीटर रीडर के साथ गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की करने लगा।स्थिति तब बिगड़ गई जब उपभोक्ता ने मीटर रीडर को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। अचानक हुए इस हमले से घबराए संतोष कुमार ने किसी तरह मौके से खुद को बचाया और बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों को सूचना दी।इसके बाद मीटर रीडर संतोष कुमार अपने साथियों के साथ कांधला थाने पहुंचे और उपभोक्ता गुलजार के खिलाफ नामजद तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की।थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।वहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि इस तरह की घटनाएँ फील्ड में काम कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। उन्होंने प्रशासन से दोषी उपभोक्ता के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर भविष्य में ऐसे मामलों पर कड़ा संदेश देने की मांग की है।कांधला क्षेत्र में इस घटना की चर्चा जोरों पर है। आम लोगों का कहना है कि विभागीय कर्मचारी जनता की सेवा में लगे होते हैं, ऐसे में उनके साथ मारपीट या धमकी जैसी घटनाएँ अस्वीकार्य हैं।