
त्रिशा चौहान और मनस्वी चौहान ने देशभर में बढ़ाया शामली का गौरव!
शामली। गुज्जरपुर गाँव की प्रतिभाशाली छात्राओं ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। संत गोरख नाथ चिल्ड्रन अकादमी कांधला, शामली की छात्राएँ त्रिशा चौहान और मनस्वी चौहान ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन अबैकस क्विज़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
त्रिशा चौहान, जो कि कक्षा चौथी की छात्रा हैं और भीम सिंह की पुत्री हैं, ने लेवल-4 श्रेणी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान अर्जित किया। वहीं मनस्वी चौहान, कक्षा तीन की छात्रा एवं सचिन कुमार की पुत्री, ने लेवल-3 श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने मार्गदर्शकों और विद्यालय का नाम रोशन किया।
देशभर से बड़ी संख्या में छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। कठिन प्रश्नों और सटीक गणनाओं के बीच त्रिशा और मनस्वी ने अपनी धैर्य, एकाग्रता और मानसिक चपलता के बल पर यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
विद्यालय परिवार ने दोनों छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल संस्थान बल्कि समूचे गुज्जरपुर गाँव और शामली जिले के लिए गौरव की बात है। प्रबंधन ने छात्राओं और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में और ऊँचाइयाँ हासिल करने की प्रेरणा दी।
इन दोनों नन्हीं प्रतिभाओं की सफलता ग्रामीण क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है, जो यह संदेश देती हैं कि संकल्प और परिश्रम से हर मंज़िल पाई जा सकती है।