एंटी लार्वा छिड़काव व सफाई अभियान चलाया गया
नगरपालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर वार्ड नंबर 3 में हुई कार्रवाई
कांधला नगरपालिका परिषद अध्यक्ष नजमूल इस्लाम एवं अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर कस्बे के वार्ड नंबर 3 में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। इसके साथ ही वार्ड में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया। नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने नालियों की सफाई कर गंदगी को हटाया तथा मच्छरों के पनपने वाले स्थलों पर दवा का छिड़काव किया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता बनाए रखने और पानी को खुला न छोड़ने की अपील भी की गई।अध्यक्ष हाजी नजमूल इस्लाम ने बताया कि बरसात के मौसम में संचारी रोगों से बचाव के लिए पूरे कस्बे में इसी प्रकार का एंटी लार्वा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर की स्वच्छता एवं जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।