दहेज लोभियों का कहर: शादी के पाँच महीने बाद मायके में घुसकर बहू पर हमला,
कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में दहेज लोभियों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। हरिद्वार के रोशनाबाद निवासी शादाब, उसकी मां और भाइयों पर दहेज उत्पीड़न, मायके में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।जानकारी के अनुसार, मलकपुर निवासी शराफत की बेटी साईमा का निकाह करीब पाँच माह पूर्व शादाब के साथ बड़े धूमधाम से हुआ था। पिता ने बताया कि शादी में लगभग 7 लाख रुपये खर्च किए गए थे, इसके बावजूद ससुराल पक्ष ने बुलेट मोटरसाइकिल और सोने की चेन की मांग रखी।
दहेज की मांग न पूरी होने पर बढ़ा उत्पीड़न
निकाह के कुछ ही दिनों बाद साईमा पर अत्याचार शुरू हो गए। उसे दहेज न लाने के कारण बार-बार प्रताड़ित किया गया और आखिरकार ससुराल से निकाल दिया गया। 20 अगस्त की रात शादाब अपने भाइयों सद्दाम और परवेज के साथ साईमा के मायके में घुस आया। आरोप है कि इन लोगों ने साईमा और उसकी मां के साथ मारपीट की, घर में तोड़फोड़ की और सद्दाम ने साईमा से छेड़छाड़ करने की कोशिश की। विरोध करने पर जान से मारने और दूसरी शादी की धमकी दी गई।
*मोहल्ले वालों ने बचाई साईमा की जान*
शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह साईमा को बचाया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोगों में आक्रोश है पीड़ित परिवार ने कांधला थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
साईमा के पिता शराफत ने कहा“हमारी बेटी को शादी के बाद से ही सताया जा रहा था, अब तो जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अगर न्याय नहीं मिला तो हम धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।”गांव मलकपुर और आसपास के इलाकों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों ने इसे दहेज प्रथा और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की शर्मनाक मिसाल बताया है। महिला संगठनों ने भी घटना की निंदा की है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।