लोन के नाम पर लाखों की ठगी! ग्रामीण के नाम पर चल रहा फर्जी लोन, खुलासा होने पर उड़ गए होश
कांधला। क्षेत्र में लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुर टिल निवासी वासिल पुत्र सब्बीर का सामने आया है, जिसने कांधला थाने में तहरीर देकर पांच लोगों पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है।पीड़ित वासिल ने बताया कि उसे किसी जरूरी काम के लिए लोन की आवश्यकता थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात प्राइवेट बैंक में कार्यरत बताए जा रहे विक्की, रियाज, शौकीन, अकरम और गुफरान नामक लोगों से हुई। इन लोगों ने लोन दिलाने का भरोसा देकर उससे कई कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए। कुछ समय बाद जब लोन नहीं मिला तो वासिल ने अन्य बैंक में आवेदन किया, लेकिन वहां जो जानकारी सामने आई, उसने उसके पैरों तले जमीन खिसका दी।बैंक अधिकारियों ने बताया कि वासिल के नाम पर पहले से ही एक लाख रुपये का लोन चल रहा है, जिसकी तीन किस्तें तक जमा हो चुकी हैं। यह सुनकर पीड़ित सन्न रह गया। वासिल ने तुरंत कांधला थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस घटना ने क्षेत्र में प्राइवेट बैंक एजेंटों और फर्जी लोन दिलाने वाले गिरोहों की गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों में अब इस तरह की ठगी को लेकर चिंता और सतर्कता दोनों ही बढ़ गई हैं। लोगों से अपील की गई है कि किसी भी लोन प्रक्रिया में अपने दस्तावेज या हस्ताक्षर देने से पहले पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें।