18 दिन से लापता किशोरी का नहीं लगा सुराग,
पिता ने युवक और पड़ोसी युवती पर लगाया अपहरण का आरोप
कांधला कस्बे के मोहल्ला खैल में 18 दिन से लापता किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजन अपनी बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, जबकि पिता ने अब थाने में तहरीर देकर पड़ोसी युवती और एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।पीड़ित पिता के अनुसार, उनकी नाबालिग बेटी 18 दिन पहले घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। शुरू में उन्होंने यह सोचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बेटी किसी रिश्तेदार के यहां चली गई होगी, लेकिन काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला।पीड़ित ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली युवती समरीन पुत्री अली मोहम्मद ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी किसी कादिर नामक युवक के साथ गई है, जिससे वह फोन पर बातचीत किया करती थी। पिता का आरोप है कि समरीन ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने में मदद की है। घटना के बाद से ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित पिता ने थाना कांधला में आरोपी युवक कादिर और सहयोगी युवती समरीन के खिलाफ नामजद तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इन्होने कहा
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की टीमें किशोरी की तलाश में जुटी हुई हैं और आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।