पुरानी रंजिश को लेकर महिला और बेटी पर हमला,
कांधला। क्षेत्र के गांव ढुढार में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला और उसकी बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता प्रेमो (40 वर्ष) पत्नी सतबीर ने गांव के ही धर्म सिंह, रेखा, कुलदीप, शारदा और रामफल पर घर में घुसकर हमला करने, गाली-गलौज करने, बेटी की हड्डी तोड़ने और कपड़े फाड़कर अर्द्धनग्न करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, घटना 24 मई की शाम करीब 7 बजे की है। आरोप है कि आरोपी पक्ष ने बंदर भगाने के बहाने उनके मकान की ओर पत्थर फेंका, जो प्रेमो को लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो सभी आरोपी लाठी-डंडों के साथ घर में घुस आए और प्रेमो व उनकी पुत्री आशा को गंदी गालियां देते हुए पीटना शुरू कर दिया।हमले में प्रेमो को हाथ, पैर, कमर और पेट में गंभीर चोटें आईं, जबकि पुत्री आशा के हाथ की हड्डी टूट गई। बीच-बचाव करने आए बेटे अंकित के साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान महिला और उसकी बेटी को नीचे गिराकर पीटा गया, जिससे उनके कपड़े फट गए और वे अर्द्धनग्न हालत में हो गईं।पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो उनकी बेटी को स्कूल से उठा लिया जाएगा। अगले दिन 25 मई को थाने में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।पीड़िता ने बताया कि बाद में उन्होंने न्यायालय की शरण ली, जिसके आदेश पर महिला रेखा सहित पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।ग्रामीणों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है और पीड़ित परिवार ने पुलिस से निष्पक्ष जांच व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।