IMG_20251007_145248

 

पुलिस कमिश्नर नोएडा के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला सुरक्षा टीम द्वारा थाना सेक्टर-39 और थाना इकोटेक-1 क्षेत्रों में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों और बाजारों में जाकर महिला सशक्तिकरण, लैंगिक अपराधों से बचाव, साइबर सुरक्षा, नये कानूनों और आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।

टीम ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और प्रत्येक महिला को अपने अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े कानूनों की जानकारी होनी चाहिए। इस अवसर पर सुरक्षा संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए, जिनमें हेल्पलाइन नंबर 1090 (महिला पावर लाइन), 112 (आपातकालीन सहायता), 1930 (साइबर हेल्पलाइन) सहित अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी गई।

अभियान के माध्यम से महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को यह संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की उत्पीड़न या अपराध की स्थिति में तुरंत कानून की सहायता लें और सतर्कता बरतें। मिशन शक्ति के तहत निरंतर इस तरह के जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं आत्मनिर्भर और सजग बन सकें।

थाना सेक्टर 39 की झलकियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!