
ग़ाज़ियाबाद में मिशन शक्ति अभियान के तहत बड़ी सफलता, श्रावस्ती से लापता तीन नाबालिग छात्राएं मोदीनगर में बरामद!
ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत सराहनीय कार्य करते हुए श्रावस्ती जनपद से लापता हुई तीन नाबालिग छात्राओं को मोदीनगर से सकुशल बरामद किया। इन तीनों छात्राओं के बारे में सूचना मिली थी कि वे मोदीनगर क्षेत्र में देखी गई हैं। इस सूचना के आधार पर थाना मोदीनगर पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गहरी तलाश शुरू की।
लगातार प्रयासों के बाद टीम ने छात्राओं को नॉर्थ मैट्रो रैपिड स्टेशन, थाना मोदीनगर क्षेत्र से ढूंढ निकाला। तीनों छात्राएं एक ही स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ती हैं और 06 अक्टूबर 2025 को लापता होने की सूचना दर्ज कराई गई थी।
बरामदगी के बाद ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने तुरंत श्रावस्ती पुलिस से संपर्क स्थापित किया और आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्णता के बाद छात्राओं को सुरक्षित रूप से श्रावस्ती पुलिस को सुपुर्द किया गया।
इस सफलता पर पुलिस अधिकारियों ने मिशन शक्ति टीम और मोदीनगर थाना पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। मिशन शक्ति अभियान के तहत यह कार्रवाई महिला और बाल सुरक्षा की दिशा में पुलिस की सक्रियता का उत्कृष्ट उदाहरण मानी जा रही है।