तीन दिन से लापता मासूमों की तलाश, गोताखोरों का दिनभर चला सर्च अभियान विफल!
कैराना। यमुना नदी में डूबे युवक सलमान के तीनों बच्चों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है, जिससे परिजनों में गहरी चिंता का माहौल है।
शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी 38 वर्षीय सलमान अपने बेटे अयान (7), बेटियों महक (12), शिफा (10) व इनाया (2) के साथ उत्तर प्रदेश-हरियाणा सीमा पर स्थित पुल से यमुना नदी में कूद गया था। घटना से पूर्व सलमान ने तीन अलग-अलग वीडियो बनाकर अपनी विवाहित बहन गुलिस्ता के व्हाट्सएप पर भेजे थे, जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए थे।
प्रशासन ने शनिवार से ही सर्च अभियान शुरू कराया था, लेकिन शुरुआती दो दिन में कोई सफलता हाथ नहीं लगी। रविवार को सलमान व उसकी बड़ी बेटी महक के शव नदी के अलग-अलग स्थानों से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। जबकि शिफा, इनाया, और अयान का पता नहीं चल सका। सोमवार को गोताखोरों ने दिनभर नदी में अभियान चलाया, लेकिन तीनों मासूमों का कोई सुराग नहीं मिला।
घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम निधि भारद्वाज, नायब तहसीलदार सतीश यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को तेजी से सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए।
रविवार देर शाम स्थानीय सांसद इकरा हसन मृतक सलमान के परिजनों से मिलीं और संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस बीच, मृतक के पिता शफीक ने अपनी बहू खुशनुमा, उसके प्रेमी हारून, इंतज़ार, साबिर, इस्तकार (ग्राम जौला, थाना बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर) और महिला अंजुम के खिलाफ आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके पुत्र का उत्पीड़न करते हुए उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया। इस मामले में कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नायब तहसीलदार सतीश यादव ने बताया कि तीनों बच्चों की तलाश में यमुना नदी में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।