
कैराना। कस्बे के मोहल्ला पट्टोवाला निवासी एक युवक को व्हाट्सएप पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपशब्दों और धमकी भरे संदेश भेजे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला पट्टोवाला निवासी अभिषेक गोयल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 3 अक्टूबर की रात्रि लगभग 10:15 बजे से 10:45 बजे के बीच उनके व्हाट्सएप नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगातार अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए अपशब्द और धमकी भरे संदेश भेजे। इस दौरान जब अभिषेक ने उस मोबाइल नंबर पर कॉल करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला।
मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान में जुटी है, ताकि जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जा सके।