
कैराना — नगर स्थित ऐतिहासिक मराठाकालीन माता बाला सुंदरी देवी मंदिर में सोमवार को चतुर्दशी के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस धार्मिक आयोजन में नगर व आसपास क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने माता रानी के दर्शन कर पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया और धर्म लाभ उठाया।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रों के उपरांत माता बाला सुंदरी मंदिर में विशेष अनुष्ठान, कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री दुर्गा सेवा समिति द्वारा किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में दर्शन के लिए लग गईं। महिलाओं ने भी पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ माता रानी के दरबार में सिर नवाया।
मंदिर प्रांगण में जगह-जगह प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। भक्तों ने कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं दूसरी ओर मंदिर परिसर के बाहर लगे दुकानों पर धार्मिक सामग्री, खिलौने, झूले व मिठाइयाँ खरीदने के लिए बच्चों और महिलाओं में उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय भजनों की गूंज से वातावरण पवित्रता से भर गया। आयोजन को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल तैनात रहा और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई।
माता बाला सुंदरी के दरबार में पूरे दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। भक्तों ने इसे श्रद्धा, भक्ति और सामूहिक समर्पण का पर्व बताया।