कैराना में आठ माह की गर्भवती विवाहिता से दहेज को लेकर मारपीट, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज!
कैराना। आठ माह की गर्भवती विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज की खातिर उत्पीड़न और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पति, ससुर, सास और दो ननदों समेत पांच लोगों के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
गांव मलकपुर निवासी साईमा पुत्री मामन ने दी तहरीर में बताया कि उसका निकाह 15 फरवरी 2022 को मोहल्ला मल्हूपुरा कच्ची सड़क, थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर निवासी अरमान के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। विवाह के कुछ दिनों बाद ही पति अरमान, ससुर नसीम उर्फ लाखन, सास जुबैदा तथा ननद गुड्डन और तानिया ने उससे बुलेट बाइक, सोने की चैन और 51 हजार रुपये की अतिरिक्त दहेज मांग शुरू कर दी।
साईमा के अनुसार, जब उसने यह मांग पूरी नहीं की, तो ससुराल वालों ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी दौरान उसने दो बच्चों को जन्म दिया, लेकिन दहेज की मांग जारी रही। पीड़िता ने बताया कि 12 सितंबर 2023 को सभी आरोपियों ने मांग पूरी न होने पर उसके साथ बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में मायकेवालों ने उसका इलाज कैराना के सरकारी अस्पताल में कराया।
कुछ दिनों बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने गलती मानकर उसे वापस अपने साथ ले गए। इसी अवधि में वह आठ माह की गर्भवती हो गई। साईमा ने आरोप लगाया कि हाल ही में ससुरालियों ने फिर से अतिरिक्त दहेज की मांग की, और जब परिवार उसकी मांग पूरी नहीं कर सका, तो उसे मायके में छोड़कर चले गए।
वर्तमान में पीड़िता अपने मायके में रह रही है और न्याय की मांग कर रही है। पुलिस ने पति अरमान, ससुर नसीम उर्फ लाखन, सास जुबैदा, तथा ननद गुड्डन और तानिया के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।