
कैराना (शामली)। कस्बे में नमाज पढ़ने जा रहे युवक को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मोहल्ला खैलकलां निवासी शाकिर ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसका पुत्र साहिब कस्बे की तीतरवाड़ा चुंगी स्थित एक निजी हॉस्पिटल में काम करता है। रविवार को साहिब हॉस्पिटल के नजदीक ही स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद आरोपी बाइक चालक बाइक समेत मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों और राहगीरों ने घायल युवक को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और पीड़ित के पिता की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान कर उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके।