कैराना। पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर महिला अपराधों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
जानकारी के अनुसार, कैराना क्षेत्र निवासी एक युवती ने स्थानीय कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम गंगेरू थाना कांधला निवासी युवक वसीम ने उससे शादी का वादा किया और झांसे में लेकर दुष्कर्म किया। घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था, लेकिन वह घटना के बाद से फरार चल रहा था।
सोमवार को तीतरवाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई विपिन शर्मा ने अपनी टीम के साथ तलाश अभियान चलाया और आरोपी वसीम को दबोचने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे मामलों में पुलिस टीमें लगातार सक्रिय हैं और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।