
ग़ाज़ियाबाद। कमिश्नरेट गाजियाबाद के पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 05 अक्टूबर 2025 को पुलिस लाइन्स स्थित परमजीत हाल में वामा वेलनेस कैम्प का आयोजन किया गया।
यह स्वास्थ्य शिविर पुलिस विभाग की वेलफेयर सेल द्वारा Dr. Lal PathLabs के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें विश्वस्तरीय डायग्नोस्टिक और वेलनेस चेकअप की सुविधाएँ अत्यंत रियायती दरों पर उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और कर्मियों की नियमित मेडिकल जांच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह पहल की गई।
कैम्प के दौरान Dr. Lal PathLabs की विशेषज्ञ टीम ने पुलिस कर्मियों, उनके परिजनों तथा आर०टी०सी० (RTC) प्रशिक्षुओं के ब्लड सैम्पल लेकर विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए। शिविर में कुल 210 पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त लाइन्स/नोडल वेलफेयर सेल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने वामा वेलनेस कैम्प को पुलिस परिवारों के लिए एक सराहनीय स्वास्थ्य पहल बताया और भविष्य में ऐसे अधिक कैम्प आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
गाजियाबाद पुलिस द्वारा आयोजित यह कैम्प स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है, जिससे न केवल पुलिस कर्मियों की कार्यक्षमता बढ़ेगी बल्कि उनके परिवारों में भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का विस्तार होगा।