बाग़पत। थाना छपरौली क्षेत्र में महिलाओं पर फब्तियां कसने और अश्लील इशारे करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी उपनिरीक्षक (म0उ0नि0) रवीन्द्रि ने अपनी तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय दिया।
पुलिस अधीक्षक बागपत ने इस उत्कृष्ट कार्य और महिला सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारीपूर्ण रवैये के लिए मिशन शक्ति प्रभारी म0उ0नि0 रवीन्द्रि को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
एसपी बागपत ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर निरंतर सक्रिय है। किसी भी प्रकार की अभद्रता या उत्पीड़न की शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी ताकि महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।
पुलिस विभाग ने चेतावनी दी है कि महिलाओं के साथ अशोभनीय हरकत या टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, क्षेत्रवासियों ने छपरौली पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस का आभार जताया है।