
शामली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज 5.0” के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला थाना शामली की शक्ति मोबाइल टीम व एण्टी रोमियो टीम लगातार सक्रिय है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने अश्लील इशारे करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, शक्ति मोबाइल और एंटी रोमियो टीम गश्त के दौरान क्षेत्र में महिला सुरक्षा पर निगरानी रख रही थी। उसी दौरान तीन युवक सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को देखकर अश्लील हरकतें और इशारे कर रहे थे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि महिलाओं में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ हो सके।
महिला थाना प्रभारी ने कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करना और नारी सम्मान की रक्षा करना मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि किसी महिला के साथ छेड़छाड़ या अशोभनीय हरकत दिखाई दे, तो तुरंत 112 या शक्ति हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें।