IMG_20251006_025622

 

शामली। थाना झिंझाना पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष कुमार सिंह द्वारा एक महत्वपूर्ण अर्दली रूम बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न लंबित अभियोगों की विवेचनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान एडीशनल एसपी ने विवेचकों से प्रत्येक प्रकरण की प्रगति रिपोर्ट ली और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के सख़्त निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए ताकि पीड़ित पक्ष को शीघ्र न्याय मिल सके। श्री सिंह ने विवेचकों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता युक्त विवेचना करते हुए प्रत्येक प्रकरण से संबंधित साक्ष्य और गवाहों के बयान समय से संकलित किए जाएं।

इस दौरान थाना प्रभारी सहित समस्त विवेचक उपस्थित रहे। एडीशनल एसपी ने पुलिसकर्मियों को जनसुनवाई, अभिलेख रखरखाव और अपराध नियंत्रण संबंधी कार्यों में पारदर्शिता अपनाने पर भी ज़ोर दिया तथा लंबित मामलों को जल्द निस्तारित करने के लिए ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!