शामली। आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह ने रविवार रात्रि 05 अक्तूबर को कस्बा कैराना में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
पैदल गश्त के दौरान एसपी शामली ने बाजार, प्रमुख मार्गों, धार्मिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने नागरिकों से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की तथा व्यापारियों से त्योहारों के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना फ़ौरन पुलिस को देने को कहा।
श्री एन.पी. सिंह ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों को त्योहारों के दौरान सतर्कता बरतने, गश्त बढ़ाने, तथा अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर संभव कदम उठाए जाएंगे ताकि सभी त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सकें।
एसपी के साथ सीओ कैराना श्याम सिंह, थाना प्रभारी कैराना समय पाल अत्री सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। गश्त के दौरान पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।