दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से गंदेवडा संगम तक बनेगी 10 मीटर चौड़ी सड़क

-पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के प्रयास से 18 करोड़ 19 लाख 93 हजार रुपए की धनराशि हुई स्वीकृत

शामली। थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के गंदेवडा संगम स्थल तक श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर रोड से संगम तक सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 18 करोड़ 19 लाख 93 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। अब जल्द ही सहारनपुर-दिल्ली हाईवे से पर्यटन स्थल संगम तट पर जाने में श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। सनद रहे की पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के प्रयासों से शामली जनपद के संगम घाट को बड़ा पर्यटन स्थल यानी मिनी हरिद्वार के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार लगातार यहां विकास कार्य कर रही है। यहां पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक सुंदर घाट, गेस्ट हाउस पुल का चौड़ीकरण हो चुका है व इसके साथ ही शामली से संगम तक सड़क का चौड़ीकरण हुआ है। जिससे कि श्रद्धालुओं को संगम स्थल तक जाने के लिए सुगमता होती है।

उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश राणा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लगातार संगम घाट के विकास के लिए अनेको योजनाएं स्वीकृत कर रहे हैं, इसी क्रम में श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं को देखते हुए दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से संगम तक सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 18 करोड़ 19 लाख 93 हजार रुपए की बड़ी धनराशि स्वीकृत हुई है। घाट तक एक शानदार मार्ग बन जाने से वहां पर्यटन के साथ-साथ उद्योगों के लिए भी रास्ता खुलेगा। वो जनपद की जनता व श्रद्धालुओं की ओर से इस कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!