
ट्यूबवेल चोरी के हिस्ट्रीशीटर को दबोचा प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार की टीम ने दिखाई फुर्ती
कांधला पुलिस ने शनिवार की रात बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ट्यूबवेल चोरी की दो बड़ी घटनाओं में वांछित हिस्ट्रीशीटर अजय उर्फ़ ‘चील’ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध देशी तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
दो बड़ी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश
थाना क्षेत्र के ग्राम खन्द्रावली में 1/2 सितंबर 2025 की रात 6 ट्यूबवेल/नलकूपों और 17/18 सितंबर 2025 की रात कांधला देहात के जंगल में 4 ट्यूबवेल/नलकूपों से चोरी हुई थी। दोनों घटनाओं में मुकदमे दर्ज कर पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी। पहले ही एक आरोपी गौरव उर्फ़ लोकेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।
थाना प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में मुठभेड़
4 अक्टूबर 2025 की रात पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कैराना के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में कांधला पुलिस की टीम ने ग्राम गंगेरू रजवाहा के पास छापेमारी की।पुलिस की टीम को देखते ही हिस्ट्रीशीटर अजय उर्फ़ ‘चील’ ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। मगर सतीश कुमार और उनकी टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे घेर लिया और पकड़ लिया। बरामदगी एक अवैध देशी तमंचा एक जिंदा व एक खोखा कारतूस (315 बोर)
आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास अजय उर्फ़ ‘चील’ पर वर्ष 2020 से 2025 तक चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। हाल की ट्यूबवेल चोरी की दोनों घटनाओं में भी वह वांछित था।
थाना प्रभारी सतीश कुमार की कार्यशैली की चर्चा
कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार और उनकी टीम की मुस्तैदी व साहस की क्षेत्र में सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि उनके नेतृत्व में अपराधियों पर शिकंजा कसना और भी तेज़ हुआ है। हाल के दिनों में कांधला पुलिस ने कई चर्चित मामलों का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।