मिशन शक्ति टीम की सराहनीय पहल, आदर्श मंडी थाना क्षेत्र से लापता बालिका सकुशल मिली!
शामली जनपद में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन स्माइल’ अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गई है। थाना आदर्शमंडी पुलिस व मिशन शक्ति टीम ने संयुक्त प्रयास से एक गुमशुदा बालिका को सुरक्षित तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया।
पुलिस के अनुसार, शिकायत प्राप्त होने के बाद टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर जांच-पड़ताल की। तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूत्रों की मदद से बालिका का पता लगाया गया। उसे सकुशल बरामद करने के बाद आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करते हुए परिजनों को सौंप दिया गया।
‘मिशन शक्ति’ टीम की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने पुलिस की सराहना की है। अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑपरेशन स्माइल’ का उद्देश्य गुमशुदा बच्चों को तलाश कर उन्हें सुरक्षित वापस उनके परिवार तक पहुंचाना है, ताकि समाज में सुरक्षा और विश्वास की भावना बनी रहे।
पुलिस अधीक्षक ने इस उपलब्धि पर थाना आदर्शमंडी और मिशन शक्ति टीम को प्रशंसा दी तथा आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखने के निर्देश दिए।