
सहारनपुर। मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए थाना मण्डी की मिशन शक्ति एण्टीरोमियो टीम ने दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
मामला दिनांक 04 अक्टूबर 2025 का है, जब वादिया की लिखित तहरीर पर अभियुक्त अब्दुल सत्तार पुत्र अल्लाहबन्दा, निवासी मोहल्ला आली, इकमिनारा मस्जिद के पास, थाना मण्डी, सहारनपुर के खिलाफ गंभीर आपराधिक कृत्य के संबंध में मु.अ.सं. 401/2025, धारा 64(1) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक श्री रोज़न्त त्यागी के कुशल नेतृत्व में थाना मण्डी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्त अब्दुल सत्तार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।