दहेज लोभियों की काली करतूत विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला,
दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाला पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला/ दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ कानून और समाज की जागरूकता के बावजूद लालच में अंधे लोग अपने रिश्तों को कलंकित करने से नहीं चूकते। ताज़ा मामला कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर का है, जहां दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।पीड़ित पक्ष के अनुसार, गांव मलकपुर निवासी शराफत ने एसपी शामली को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने लगभग पांच माह पूर्व अपनी बेटी की शादी हरिद्वार के रोशनाबाद निवासी शादाब के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। समाज के लोगों द्वारा कई बार इस विवाद को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन ससुराल पक्ष अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।इसी के चलते विवाहिता को ससुराल से निकाल दिया गया और वह अपने मायके में रहने लगी। आरोप है कि 22 सितम्बर को जब विवाहिता अपनी मां के साथ घर पर अकेली थी, तभी पति शादाब, जेठ परवेज और देवर सद्दाम वहां पहुंच गए और घर में मौजूद बेटी के साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। विरोध करने पर मां-बेटी के साथ मारपीट की गई और आरोपियों ने कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से निकल गए।पीड़ित परिवार ने एसपी शामली से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह मामला एक बार फिर यह उजागर करता है कि दहेज लोभियों के खिलाफ सख्त कदम उठाना समय की मांग है, ताकि बेटियों की जिंदगी सुरक्षित हो सके।
