
गली को लेकर खूनी संघर्ष तीन लोग घायल, थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला, थाना क्षेत्र के गांव जसाला में गली में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। यह विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई में एक युवती सहित तीन लोग घायल हो गए। घायल पक्ष ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, सुरेश और अक्षय के मकान आपस में नज़दीक हैं। आरोप है कि पिछले कई दिनों से अक्षय ने गली में गाड़ी खड़ी कर रखी थी, जिसको लेकर सुरेश ने विरोध जताया। प्रारंभिक विवाद के समय आसपास मौजूद लोगों ने समझौता करवा दिया था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों पक्ष अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए।झड़प के दौरान सुरेश पक्ष से सुरेश और कुलदीप, जबकि अक्षय पक्ष से अक्षय और सोनी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर पहले ही फरार हो चुके थे। घायल हुए पक्षों ने चोटों का इलाज करवा कर थाने में तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह के विवादों से सामुदायिक शांति पर खतरा पैदा होता है और जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए। वहीं, पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।