Oplus_131072

 

नवनिर्मित पुलिस चौकी से मिलेगा जनता को सुरक्षा का नया भरोसा, इस नई पुलिस चौकी से सुदृढ़ होगी कानून-व्यवस्था!

शामली। 01 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली शामली क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्मित बलवा बाईपास पुलिस चौकी का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक एन. पी. सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर चौकी का शुभारंभ किया।

नवनिर्मित चौकी के उद्घाटन के दौरान क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी, बुद्धिजीवी वर्ग तथा आम नागरिक मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बलवा बाईपास पर चौकी स्थापित होने से क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौकी के माध्यम से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों को शीघ्र पुलिस सहायता उपलब्ध होगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी समस्या या आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस तक पहुंचाएं।

स्थानीय लोगों ने चौकी निर्माण और उसके उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी कदम बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!