Oplus_131072

 

एडीशनल एसपी संतोष कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए दी मुठभेड़ की जानकारी, अप्रैल में दर्ज हुआ था मामला!

शामली: बुधवार देर रात शामली पुलिस की सक्रिय कार्यवाही के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हज़ार रुपये का इनामी व हिस्ट्रीशीटर गौतस्कर अब्दुल पुत्र खुर्शीद, निवासी मोहल्ला काजीवाड़ा शामली, घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक स्कूटी, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शामली श्री संतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि अप्रैल 2025 में कोतवाली शामली क्षेत्र में गौतस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों को उसी समय गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और उन पर रासुका की कार्रवाई भी की गई थी। हालांकि, इस प्रकरण का चौथा आरोपी अब्दुल पुत्र खुर्शीद पुलिस की पकड़ से बाहर था, जिस पर पुलिस अधीक्षक शामली की ओर से 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

बुधवार रात्रि को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अब्दुल कैराना की ओर से शामली होते हुए करनाल की तरफ जा रहा है। कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र सिंह कसाना ने पुलिस बल के साथ तत्काल घेराबंदी की कोशिश की, जिस पर अब्दुल ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और हुई मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी अब्दुल की टांग घायल हो गई।

पुलिस के अनुसार आरोपी अब्दुल पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और वह जिले का कुख्यात गौतस्कर माना जाता है। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!