
इनामी अपराधी की घोषणा हटाने की मांग बोले महाराज, नहीं मिला न्याय तो हाईकोर्ट जाएंगे
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला/श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह प्रकरण के मुख्य वादी और माता शाकंभरी पीठाधीश्वर श्री आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज ने अपने ऊपर वर्ष 2019 में लगाए गए “इनामी अपराधी” के ठप्पे को अन्यायपूर्ण व अवैधानिक बताते हुए उसे तुरंत रद्द करने की मांग उठाई है।महाराज का कहना है कि तत्कालीन एसपी शामली ने बिना किसी ठोस आधार के उन्हें इनामी अपराधी घोषित कर दिया था, जिससे उनकी छवि को अपूरणीय क्षति पहुँची है। उन्होंने इस कार्रवाई को कानून के विपरीत बताते हुए इसे निरस्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश और प्रमुख सचिव गृह को पत्र भेजा है।आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज ने साफ कहा है कि यदि निर्धारित समय सीमा में प्रशासन ने उचित कार्यवाही नहीं की, तो वे इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर न्याय की लड़ाई लड़ेंगे।