
रावण-अंगद संवाद मंचन ने मोहा मन, रामलीला में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। श्री रामलीला कमेटी मंडप पंचवटी रजि0 के तत्वाधान में चल रहे भव्य रामलीला मंचन एवं मेला महोत्सव में मंगलवार रात्रि रावण और अंगद के बीच हुए ऐतिहासिक संवाद मंचन ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम से पूर्व एसडीएम कैराना निधि भारद्धाज, तहसीलदार अर्जुन चौहान, नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी सतीश कुमार ने भगवान विष्णु एवं मां शाकुम्भरी देवी की आरती कर मंचन का शुभारंभ किया।सीता माता की खोज के बाद हनुमान जी द्वारा श्रीराम को लंका का वृत्तांत सुनाने, समुद्र पर पुल निर्माण और वानर सेना के लंका पहुंचने के प्रसंग का मंचन हुआ। श्रीराम के अंतिम प्रयास के रूप में अंगद को दूत बनाकर रावण के दरबार भेजने का दृश्य दर्शाया गया।अंगद ने रावण की सभा में श्रीराम के पराक्रम का बखान कर धर्म के मार्ग पर चलने की चेतावनी दी। उन्होंने अपना पैर जमाकर रावण और उसकी सेना को चुनौती दी कि यदि कोई योद्धा उनका पैर हिला दे, तो श्रीराम युद्ध नहीं करेंगे। रावण के किसी भी योद्धा द्वारा पैर न हिला पाने पर उसका अहंकार टूटा और युद्ध निश्चित हो गया। इस प्रभावशाली मंचन को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक उमड़े। आयोजन में प्रबंधक लोकेश गोयल, श्याम कुमार सिंघल, राजीव जैन, प्रमोद शर्मा, तरुण अग्रवाल, सचिन शर्मा, शिवम गोयल, सिद्धार्थ जैन, गौरव पाराशर, अंकुर गोयल, राजीव गोयल, नीरज गोयल, गौरव गोयल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।