IMG-20251001-WA0007

 

कैराना: पत्रकार संगठन कैराना की मासिक एवं समीक्षा बैठक सफलता पूर्वक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी साथियों के सहयोग और सहभागिता को संगठन के पदाधिकारियों ने सराहा और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

अध्यक्ष संदीप इन्सां ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती उसके सक्रिय साथियों में निहित होती है। इस बैठक की सफलता का श्रेय उन सभी सदस्यों को जाता है, जिन्होंने समय निकालकर सहभागिता सुनिश्चित की। वहीं संरक्षक महराब चौधरी और संरक्षक सुधीर चौधरी ने भी संगठन की एकजुटता और पत्रकार साथियों के आपसी सहयोग की प्रशंसा की।

बैठक में यह भी स्वीकार किया गया कि आवश्यक कार्यों और परिस्थितियों के चलते कई साथी बैठक में सम्मिलित नहीं हो सके। संगठन ने उनके प्रति भी हृदय से आभार जताया और भविष्य की बैठकों में सभी कलमवीरों से मार्गदर्शन देने की अपील की।

पत्रकार संगठन कैराना ने स्पष्ट किया कि समय-समय पर होने वाली इन बैठकों में प्रत्येक सदस्य की उपस्थिति और सुझाव संगठन की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी भावना के साथ संगठन के सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों ने अंत में पुनः सभी कलमवीरों का आभार प्रकट करते हुए “संगठन जिंदाबाद” का उदघोष किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!