
कैराना। कस्बे के कैराना-झिंझाना मार्ग पर हुए सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। मंगलवार को नाहिद कॉलोनी के निकट बाइक सवार युवक शोएब को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शोएब की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक की पहचान झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव मंसूरा निवासी शोएब के रूप में हुई। इस दुखद दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
मामले में मृतक के चाचा अफसर ने कैराना कोतवाली पहुंचकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि हादसे में युवक की मौत की पुष्टि हुई है। अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम चालक की तलाश में सक्रिय है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।