कैराना। एक सप्ताह पूर्व तीतरवाडा गांव में हुए जानलेवा हमले के दो वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड और लाठी भी बरामद की है।
गौरतलब है कि बीते 23 सितंबर की रात गांव तीतरवाडा में कुछ हमलावरों ने लाठी-डंडों, धारदार हथियारों और लोहे की रॉड से लैस होकर सोमपाल व उसके परिवार पर हमला किया था। इस हमले में सोमपाल, उसकी माता महेंद्रि और छोटे भाई की पत्नी शर्मिष्ठा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों में शर्मिष्ठा की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और वह फिलहाल मेरठ के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही हैं।
घटना के बाद पीड़ित सोमपाल ने कोतवाली कैराना में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने कोतवाली प्रभारी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में बुधवार को तीतरवाडा चौकी प्रभारी एसआई विपिन शर्मा व उनकी टीम ने मुख्य आरोपियों पंकज और मनीष, दोनों निवासी ग्राम तीतरवाडा, को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। वहीं, शेष फरार हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।