IMG-20251001-WA0037

 

कैराना। शारदीय नवरात्रों के पावन अवसर पर कस्बे में परंपरागत रूप से आयोजित की जाने वाली माता रानी की सांझी विसर्जन यात्रा बुधवार को बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक उल्लास के बीच निकाली गई। यात्रा शुरू होते ही पूरा नगर माता रानी के जयकारों से गूंज उठा और वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया।

यात्रा का शुभारंभ स्थानीय मंदिर प्रांगण से हुआ। इस दौरान भक्तों ने माता रानी की सांझी की विधिवत पूजा-अर्चना और आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों – चौक बाजार, जुड़वा कुआं, टीचर्स कॉलोनी, निर्मल चौराहा, गुम्बद, शामली बस स्टैंड से होते हुए पियूष आयन आश्रम पर सम्पन्न हुई।

श्रद्धालु महिलाएं मंगलगीत गाती हुई यात्रा के साथ चल रही थीं, जबकि बच्चे और युवा डीजे-बैंडबाजों की धुन पर जयकारे लगाकर पूरे माहौल को भक्तिमय बना रहे थे। आकर्षक झांकियों ने नगरवासियों का दिल जीत लिया। जगह-जगह व्यापारी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय श्रद्धालुओं ने फूल बरसा कर और प्रसाद वितरण कर यात्रा का भव्य स्वागत किया।

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों ने पूरे मार्ग पर कड़े इंतजाम किए। अंत में, परंपरागत स्थल पर वेद मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच सांझी का विधिवत विसर्जन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और माता रानी की जयकारों से गगन गुंजायमान हो उठा।

श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को नगर की धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए कहा कि ऐसे उत्सव समाज में आस्था, एकता और भक्ति की भावना को बल देते हैं।

इस दौरान प्रदीप गोयल, इशु, बंटी, शिवम् गोयल, दीपक, विकास, विशाल, हिमांशु सिंघल, अमित सिंघल, डा. दीपक, बबलू, रवि वालिया सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!