IMG-20251001-WA0029

 

कैराना। गौशाला भवन कैराना में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 दिवसीय श्रीरामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित रामलीला में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान, मेघनाथ और रावण के बीच युद्ध का मनमोहक दृश्य मंचित किया गया, जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे।

 

लीला का शुभारंभ व्यापारी नेता संजू वर्मा ने किया। प्रथम दृश्य में दर्शाया गया कि जब लंका में रावण को यह समाचार मिलता है कि भगवान श्रीराम ने समुद्र पर पुल का निर्माण कर उसे पार कर लिया है, तो वह अपनी सेना को युद्ध की तैयारी का आदेश देता है और अपने वीर पुत्र मेघनाथ को युद्ध के लिए भेजता है।

युद्धभूमि में लक्ष्मण और मेघनाथ का भीषण संग्राम होता है। जब मेघनाथ लक्ष्मण पर भारी नहीं पड़ता तो वह मायावी शक्ति का प्रयोग करता है और धोखे से लक्ष्मण पर शक्ति बाण का प्रहार कर उन्हें मूर्छित कर देता है। लक्ष्मण के मूर्छित होते ही पूरे रामदल में शोक की लहर दौड़ जाती है। भगवान श्रीराम अपने भाई का सिर गोद में लेकर विलाप करते हैं और कहते हैं कि यदि लक्ष्मण ने आंखें नहीं खोली तो वे भी जीवित नहीं रहेंगे। भाई-भाई का यह स्नेह देखकर उपस्थित दर्शकों की आंखें नम हो जाती हैं।

उधर, संकट की घड़ी में वीर हनुमान जी राम को धैर्य बंधाते हैं और विभीषण से उपाय पूछते हैं। विभीषण उन्हें सुषैन वैद्य का स्थान बताते हैं, जिन्हें हनुमान पूरा घर सहित उठा लाते हैं। सुषैन वैद्य संजीवनी बूटी लाने का उपाय बताते हैं और हनुमान तुरंत उड़ान भरकर संजीवनी पर्वत सहित वापस लौट आते हैं। वैद्य संजीवनी जड़ी से लक्ष्मण का उपचार करते हैं और वे पुनः स्वस्थ हो जाते हैं। यह दृश्य मंच पर आते ही जय श्रीराम के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।

इस आयोजन में अभिनय करने वाले प्रमुख कलाकारों में राम का अभिनय सतीश प्रजापत, लक्ष्मण का राकेश प्रजापति, सीता जी का शिवम गोयल, रावण का शगुन मित्तल एडवोकेट, हनुमान जी का आशु गर्ग, विभीषण का अभिषेक भारद्वाज, मेघनाथ का आशीष नामदेव, जामवंत का सोनू कश्यप, जबकि अंगद की भूमिका अनमोल शर्मा ने निभाई।

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप, सचिव आलोक गर्ग, कोषाध्यक्ष संजू वर्मा, तथा अन्य पदाधिकारी और सदस्य मंच पर मौजूद रहे। इसके अलावा नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस आयोजन को देखने पहुंचे।

आयोजकों ने इस दौरान डायरेक्टर प्रमोद कुमार गोयल की धर्मपत्नी के निधन पर शोक संवेदना भी व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकी प्रभारी विनोद कुमार राघव के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही नगर पालिका की ओर से सफाई व्यवस्था और यात्रा मार्ग पर चुना आदि की विशेष व्यवस्था की गई।

चारों ओर भक्ति, उल्लास और भाईचारे के वातावरण में रामलीला का मंचन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और दर्शक जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए गदगद दिखाई दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!