IMG_20251001_20323089

 

सहारनपुर, एक अक्टूबर 2025। नवमी पर्व एवं आगामी दशहरा/रावण दहन कार्यक्रम के मद्देनज़र सहारनपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने इस सम्बन्ध में बाईट देते हुए बताया कि मुख्य बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च व फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।

“मिशन शक्ति 5.0” के तहत

छात्राओं एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।

दशहरा कार्यक्रम की तैयारियाँ

दो अक्टूबर 2025 को जनपद में कुल 35 स्थानों पर दशहरा/रावण दहन कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए हैं—

  • 1500 पुलिसकर्मी डिप्लॉय
  • सभी थानों में व्यवस्थापन पूर्ण
  • रावण दहन स्थलों का लगातार निरीक्षण
  • सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी
  • प्रवेश (Entry) और निकास (Exit) मार्ग तय
  • पर्याप्त पार्किंग स्थल चिन्हित
  • ट्रैफिक व्यवस्था हेतु विशेष प्रबंधन

 

एसएसपी का संदेश

एसएसपी सहारनपुर ने कहा कि जनपदवासी बिना किसी भय के त्यौहार मनाएँ। पुलिस लगातार मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात है और किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट:जिला प्रभारी मिनाज राजपूत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!